मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को सुबह से मची राजनीतिक हलचल रात तक थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सुबह उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है.

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की अगुवाई में शाम 4 बजे से शुरू हुई पार्टी की बैठक में धीरे-धीरे कर पार्टी से बगावत कर अजित पवार के साथ जाने वाले विधायक आते गए. बैठक में विधायकों की सहमति से अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया. वहीं उनके स्थान पर पार्टी के विधायक दल के नेता के तौर पर दिलीप पाटिल को विधायक दल का नेता बनाए जाने पर मुहर लगा दी.

बैठक में पार्टी के 54 में से 51 विधायकों की मौजूदगी से भाजपा के साथ-साथ अजित पवार की पूरी रणनीति फेल होती नजर आ रही है. विधायक दल का नेता नहीं रहने पर अजित पवार के पास से वोटिंग के दौरान व्हीप जारी करने का अधिकार नहीं रह जाएगा, जिससे विधायकों पर उनकी पकड़ नहीं रह जाएगी. वहीं दिलीप पाटिल को यह जिम्मेदारी मिलने से शरद पवार का पार्टी पर पकड़ बरकरार रहेगी.