रायपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए 25 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल के साथ छग राज्य एनसीपी अध्यक्ष सतीश जग्गी को स्थान दिया गया है.

एनसीपी के स्थाई सचिव और वर्किंग कमेटी के सदस्य एसआर कोहली की ओर से निर्वाचन आयोग को भेजी गई सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय सचिव प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डीपी त्रिपाठी, सुनील ठाकरे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वाईपी त्रिवेदी, सांसद सुप्रिया सुले, अनिल देशमुख, टीपीपी मास्टर, सांसद अब्दुल माजिद मेनन, सांसद मोहम्मद फैजल, फाजिया खान, जितेंद्र अवाध, नरेंद्र वर्मा, केके शर्मा, राजेंद्र जैन, राजीव झा, धीरज शर्मा, शब्बीर विद्रोही, एनसीपी के राज्य अध्यक्ष सतीश जग्गी, अनिल सिंह, संजय सिंह, गिरीश पटेल, पंकज हरपाल और राज ठाकुर का नाम शामिल है.

40 सीटों पर लड़ेगी एनसीपी चुनाव

एनसीपी ने प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है, इसके लिए पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है.