ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के फ्लैट में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान उसने उपनिरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और भाग गया. कॉम्बिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया.
नोएडा निवासी युवती सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी में अपनी बहन के मंगेतर के घर आई थी. युवती की बहन का मंगेतर और उसके परिजन गमी में शामिल होने राजस्थान गए थे. युवती ने शुक्रवार सुबह दूध और अंडे ऑर्डर किए. करीब छह बजे डिलीवरी ब्वॉय सुमित निवासी ग्राम अच्छेजा सामान लेकर पहुंचा. युवती को अकेला पाकर उसने दुष्कर्म की कोशिश की. युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसको पीटा और धमकी देकर भाग गया.
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. अस्पताल में भर्ती कराया गया है.