सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने मुलाकात की। सीएम ने आर्य को देवास जिले के घटनाक्रम और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम से अवगत कराया। आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर वे एक जुलाई को प्रस्तावित अपना देवास जिले का दौरा निरस्त कर रहे हैं।
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि आयोग ने देवास जिले में जनजातीय वर्ग के लोगों के मकान हटाए जाने की घटना पर संज्ञान लिया था। इसे ध्यान में रखते हुए वे नई दिल्ली से मध्यप्रदेश प्रवास पर आए और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की है। उन्होंने कहा कि घटना पर विस्तृत चर्चा के बाद इस बात से संतुष्ट हूं कि इस संबंध में संवेदनशील और समुचित कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: वन विभाग ने उजाड़ दिए गरीबों के आशियाने: बारिश में आदिवासी परिवारों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, पानी की तरह मासूम बच्ची के बहे आंसू, देखें VIDEO
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण सिंह मरकाम को देवास जिला भेजा गया। सीएम डॉ मोहन और सरकार ने जो भी आवश्यक सुझाव थे उन्हें मान्य किया है। इस बात पर भी सहमति हुई है कि इस तरह की कोई घटना भविष्य में न हो इसका ध्यान विभिन्न पक्षों की ओर से रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जनजातीय वर्ग का हित सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: देवास में आदिवासी परिवारों के आशियानें उजाड़ने का मामला: लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, एसपी समेत वन विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी
दोषी अधिकारियों को बख्शेंगे नहीं
अंतर सिंह आर्य ने बताया कि सीएम डॉ मोहन ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। जनजातीय वर्ग के हितों की रक्षा और उनका समग्र कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें