पटना। लालू यादव के परिवार का मामला इस समय बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक दिन पहले रोहिणी आचार्य के अपमान को लेकर राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर संजय यादव का विरोध किया और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। वहीं भाजपा के नेता भी तेजस्वी और संजय यादव, रमीज को इस मामले में घेरा और रोहिणी आचार्य का बचाव किया। अब इस मामले में महिला आयोग भी संज्ञान लेने की बात कही है।

रोहिणी आचार्य पर हुआ अत्याचार

रोहिणी आचार्य के मामले महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा की उन पर अत्याचार हुआ है और यह सीधा-सीधा हरासमेंट का मामला है। अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि लालू यादव की बेटी महिला आयोग को आवेदन देती है तो जो भी लोग जिम्मेदार होंगे उन पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

जानें क्या बोली महिला आयोग

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से रोहिणी आचार्य का बयान सुना। उनके बयानों से यह पता चलता है कि उन पर सीधा-सीधा अत्याचार हुआ है। खासतौर पर चप्पल मारने वाली बात बहुत गंभीर है। एक महिला को इस तरह अपमानित नहीं किया जा सकता।

स्वतः लेगी संज्ञान

अप्सरा मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हुए बयानों को सुनने के बाद अगर रोहिणी आचार्य के द्वारा शिकायती आवेदन नहीं दिया जाता तो भी हम यानी कि महिला आयोग के द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।