Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से दर्शकों और आलोचकों दोनों को प्रभावित किया। हिटमैन ने 105 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने क्रिकेट करियर का 50वां और वनडे करियर का 33वां शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस शतक के साथ ही रोहित ने उन सभी सवाल उठाने वालों के मुंह भी बंद कर दिए हैं, जो उनकी उम्र और वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की क्षमता पर संदेह जता रहे थे। उनका यह प्रदर्शन मुख्य कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर के लिए भी एक सटीक संदेश माना जा रहा है।
आलोचकों की बेलती बंद करने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
मैच के बाद रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। आपको हालात को समझना पड़ता है और सही तैयारी करनी होती है। लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी होने के बाद भी हमने अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश की। भले ही हम सीरीज़ नहीं जीत पाए, लेकिन हमने बहुत सारी सकारात्मक चीज़ें हासिल की हैं। युवाओं के लिए यह सीखने का शानदार अनुभव है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था, तो सीनियर्स ने मुझे बहुत मदद की थी। अब हमारा काम यह है कि नए खिलाड़ियों को वह अनुभव और मार्गदर्शन देना। विदेश में क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता, खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन आपके पास एक ठोस गेम-प्लान होना चाहिए। मैं अभी भी अपने खेल की बुनियादी बातों पर ध्यान देता हूँ और यही चीज़ मैं युवा खिलाड़ियों को सिखाना चाहता हूँ। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा पसंद रहा है। सिडनी मेरे लिए खास है – शानदार दर्शक, शानदार मैदान और अच्छी यादें।”
रोहित शर्मा ने अंत में कहा, “मुझे सिर्फ अपना काम करना पसंद है और मैं उम्मीद करता हूँ कि मैं ऐसा करते रहूँगा।”
मैच में क्या हुआ ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर्स में 236 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 38.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के बल्ले से जहां 121 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली तो वहीं पहले 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके विराट कोहली भी इस मैच में 74 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

