वीरेंद्र कुमार/नालंदा । जिले के राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोसरामा ग्राम में आगामी 3 सितंबर को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोमवार को बिहारशरीफ स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे और सम्मेलन की रूपरेखा साझा की।
चुनावों की तैयारी को लेकर बेहद अहम होगा
प्रेस वार्ता के दौरान नेताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सम्मेलन संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार और आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर बेहद अहम होगा। यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं को एनडीए की नीतियों और योजनाओं से जोड़ने का मंच बनेगा, बल्कि संगठन को ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।
रणनीति को अंतिम रूप देने का अवसर भी होगा
जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने कहा यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने का अवसर भी होगा। एनडीए सरकार विकास और सुशासन के एजेंडे पर कार्य कर रही है। हमें इन योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।
कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा देगा
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा घोसरामा का यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा देगा। हमें पूरा भरोसा है कि जिलेभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे और इसे ऐतिहासिक बनाएंगे।
सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे
सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मंच सजावट से लेकर आवागमन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलेभर के प्रमुख एनडीए नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें