कुंदन कुमार, पटना। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पीएम और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का एआई से जनरेटेड वीडियो पोस्ट कर दिया है, जिसे लेकर एक बार फिर से सियासी बवाल मचता दिख रहा है। एआई वीडियो को लेकर बीजेपी और एनडीए दल के नेता विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं।
‘कांग्रेस ने पार की निर्लजीता की पराकाष्ठा’
जदयू नेता नीरज कुमार ने इस मामले पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी मानसिक दुराग्रह से पीड़ित है। राजनीतिक संक्रमित हो चुका है। कांग्रेस द्वारा इसलिए आर्टिफिशियल वीडियो बनाकर डाला जा रहा है। प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का पितृपक्ष अभी चल रहा है और इस तरह का काम पितरों का अपमान माना जाता है। कांग्रेस पार्टी निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर पहुंच चुकी है, बिहार माता सीता की धरती है और मां बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकती है। इसका जवाब बिहार की जनता चुनाव में देगी।
भुगतना होगा परिणाम- अनुराग ठाकुर
वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहां कि, राजनीति का स्तर कितना हल्का हो सकता है। यह राजद और कांग्रेस ने बता दिया है। प्रधानमंत्री की मां का स्वर्गवास हो चुका है, उसके बाद यह बात की जा रही है। मां को गाली देने वालों का रिश्ता राजद और कांग्रेस से ही हो सकता है और जो कांग्रेस और राजद के लोग कर रहे हैं, उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना होगा। बिहार की जनता सब देख रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें