नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर NDA नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के बाद आज शाम तक पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. सूत्रों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

बता दें कि इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राष्ट्रपति ने मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की. इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक हुई. इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.

NDA की बैठक में पीएम मोदी के नाम पर लगी मुहर

पीएम आवास पर एनडीए की बैठक में गठबंधन के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लग गई. सभी नेताओं ने बीजेपी का समर्थन किया.

राष्ट्रपति मोदी केबिनेट को डिनर पर किया आमंत्रित

लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी वर्तमान मंत्रियों को आज रात डिनर पर भी आमंत्रित किया है.

बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आकड़ें से रही दूर

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत लाने में असफल रही. हालांकि नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की है. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H