Bihar News: बिहार चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए एनडीए के सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। दिल्ली में पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स में हुई NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और BJP प्रेसिडेंट जे पी नड्डा आदि भी मौजूद थे। जदयू संजय झा और उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

पीएम ने सांसदों को दिया खास निर्देश

एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी एनडीए नेताओं ने बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई दिशा दी है। बिहार चुनाव में बिहार की जनता ने NDA को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो नई दिशा दिखाई है, हम सभी उसी पर चलेंगे। सरकार और कानून आम नागरिकों के जीवन पर बोझ नहीं बनना चाहिए।

जदयू सासंद का बयान

वहीं, जदयू नेता संजय झा ने NDA संसदीय दल की बैठक पर कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि लोगों से फीडबैक लें…उन्होंने बजट को लेकर भी बात की…बिहार की जीत के लिए उन्होंने पूरे NDA को बधाई दी…उन्होंने नीतीश कुमार की भी चर्चा की कि जिस तरीके से वो पूरे चुनाव अभियान में सबको साथ में लेकर चले, इसी का परिणाम है कि हमें इतना बड़ा जनादेश मिला है।

202 सीटों पर एनडीए को मिली थी जीत

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 202 सीटें मिली हैं। वहीं, महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिल पाई हैं। गठबंधन में, BJP ने 89 सीटें, JD(U) ने 85, LJP (रामविलास) ने 19, जीतन राम मांझी की हम ने पांच और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने चार सीटें जीतीं।

ये भी पढ़ें- ‘इन्होंने 53 साल तक नहीं लगाया तिरंगा’, वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा को लेकर बोले पप्पू यादव, राजद सासंद ने कही ये बात