NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक दिल्ली में पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) सम्मानित किया और बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं। बेहद सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते। राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सिंधु जल समझौता (इंडस वॉटर ट्रीटी) को लेकर कांग्रेस और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया। पीएम ने बैठक के दौरान कहा, ”बिना कैबिनेट के अप्रूवल और संसद को बताए जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए। हमारा 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया। सूत्रों की मानें तो अर्थव्यवस्था के मामले पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल बाद अमेरिका की एजेंसी S&P ने भारत की रेटिंग में सुधार किया।

पीएम मोदी ने कहा, “सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को सौंप दिया गया। बाद में नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से यह गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यह समझौता पूरी तरह किसान विरोधी था।

मानसून सत्र शुरू होने के बाद NDA सांसदों की दूसरी बैठक

21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चल रहा है। 21 अगस्त को मानसून सत्र का आखिर दिन है। इससे दौरान, आज होने वाली बैठक NDA सांसदों की दूसरी बैठक है। जून 2024 से अब तक, केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार में आने के बाद किसी संसद सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह तीसरी बैठक होगी। इससे पहले 5 अगस्त को NDA सांसदों की बैठक हुई थी। इसमें NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM को हार पहनाया। सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे।

DMK सांसद सिवा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है कांग्रेस

इधर, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तरफ से DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं। कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने नाम न बताने की शर्त पर भास्कर रिपोर्टर को यह जानकारी दी है। इनके अलावा, अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का भी कैंडिडेट के लिए नाम चल रहा है। 18 अगस्त को I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर मीटिंग हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए जॉइंट कैंडिडेट के नाम पर चर्चा हुई। हालांकि नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m