कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार में एनडीए गठबंधन अपने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर लगातार सभी दल के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष की बैठक भी हो रही है. इसी के तहत कल पटना में एनडीए घटक दल के सभी दल के प्रदेश अध्यक्ष की एक बैठक हुई. बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ-साफ कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का अभूतपूर्व विकास हो रहा है और कहीं न कहीं जनता फिर से इस बार एनडीए को ही वोट देने का काम करेगी.

‘एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष’

वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने यह दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट के लिए विपक्ष तरस जाएगा. क्योंकि जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन का साथ देने वाली है. बता दें की हर विधानसभा में एनडीए गठबंधन के नेताओं की लगातार बैठक जारी है और विधानसभा चुनाव को तैयारी को लेकर संगठन के लोग भी आपस में मिल बैठकर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं.

सीटों के तालमेल को लेकर बैठक जारी

उम्मीद जताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में ही एनडीए गठबंधन के बीच सीटों का तालमेल हो जाएगा और इसको लेकर बड़े नेताओं के बीच लगातार बातचीत भी जारी है. अब देखना है कि अंतिम चरण में एनडीए घटक दल के बीच जो बैठक होने वाला है, उसमें क्या कुछ निर्णय होता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जिनकी जयंती में हिस्सा लेने पहुंचे थे राहुल गांधी, उन्हीं के बेटे को मंच पर नहीं मिली जगह