पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है। एक ओर जहां भाजपा ने चिराग पासवान को किसी तरह मना लिया है, वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की बढ़ी हुई मांगों से समीकरण उलझ गए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा की जेपी नड्डा से मुलाकात

शनिवार को आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा ने एनडीए के भीतर 15 सीटों की मांग रखी है। भाजपा ने फिलहाल इस पर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक, पहले कुशवाहा 10 सीटों पर अड़े हुए थे, लेकिन चिराग पासवान को ज्यादा सीटें मिलने के बाद उन्होंने अपनी डिमांड बढ़ा दी है। मुलाकात से पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उनसे बातचीत की थी और उनकी शर्तों पर चर्चा की थी।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज दिल्ली में

उधर, भाजपा ने दिल्ली में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएंगे।पार्टी सूत्रों के अनुसार, आज शाम तक भाजपा पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बिहार भाजपा चुनाव समिति पहले ही सभी सीटों पर मंथन कर 3-3 संभावित नाम दिल्ली भेज चुकी है। पटना में हुई चुनाव समिति की बैठकों में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन महामंत्री विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

48 घंटे में सीटों की घोषणा संभव

शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई करीब 7 घंटे लंबी कोर कमेटी बैठक में सीट बंटवारे पर गहन चर्चा हुई।बैठक में 2020 के विधानसभा चुनाव में हारी गई 36 सीटों की समीक्षा और इस बार के लिए 60 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों पर विचार किया गया। बैठक के बाद यह तय हुआ कि 48 घंटे के भीतर एनडीए में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सीट शेयरिंग को लेकर बात चीत जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी रहे, लेकिन चुनाव प्रचार में किसी तरह की सुस्ती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रचार टीमों को तय रणनीति के तहत मैदान में सक्रिय रहने को कहा।

लोजपा (रामविलास) ने तय की 26 सीटें

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी शनिवार को दिल्ली में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक की।करीब चार घंटे चली इस बैठक में पार्टी ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं।सूत्रों के अनुसार, लोजपा (आर) भाजपा और जदयू के साथ मिलकर जल्द संयुक्त रूप से सीटों की घोषणा करेगी।

जीतनराम मांझी की भी 15-20 सीटों की मांग

एनडीए में अब हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी अपनी मांगें बढ़ा दी हैं। शनिवार को उन्होंने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की और 15 से 20 सीटों की डिमांड रखी।मांझी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उसका जनाधार बढ़ा है, इसलिए उसे अधिक सीटों का अधिकार मिलना चाहिए।

Read More: अब नीतीश के करीबी ने छोड़ा साथ, जेडीयू के नीतियों पर उठाए सवाल, किस पार्टी से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, टिकट बंटवारे के पहले पार्टियों में मचा बवाल!