राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की जीत से विपक्ष चारों खाने चित हो गया। इस प्रचंड जीत की खुशी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री-विधायकों को मिठाई खिलाकर मनाई। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। वहीं इस दौरान तमाम तरह के मुद्दों पर भी बयान दिया।

सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने महादेव की तरह तमाम जहर पिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय का रथ गुजरात से निकाला। मुख्यमंत्री के बाद देश के पीएम बने। गुजरात का विजय रथ सब जगह पहुंचा है। महादेव की तरह तमाम तरह का जहर पिया। कोई कह सकता है कि पीएम को मां की गाली दी जाएगी। गठबंधन ने छठ मैया का भी अपमान किया। जनता के हित में जनता के लिए जनता ने विजय रथ निकाला है। बिहार वासियों को सुशासन की बधाई। बिहार में किसी तरह का दंगा नहीं हुआ। दो चरण में कोई घटना नहीं हुई। यह नीतीश कुमार की भी जीत है।’

अमित शाह, जेपी नड्डा की रणनीति काम आई

सीएम ने आगे कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा सबकी रणनीति काम आई। मेरे जैसे बहुत से सीएम और कार्यकर्ता लगे थे। परिवार भाव से सबने काम किया है। हिमालय की चोटी आज शरमा जाएगी। हार को ताले में बंद कर चाबी जनता की जेब में डाली है, जब चाहो तब खोलना। 

हिंदू-मुस्लिम करने वाला जमाना गया

सीएम ने शशि थरूर पर कहा कि नासमझ समझते ही नहीं है। कांग्रेस नेताओं को यही समझना चाहिए। कांग्रेस को बहुत सारे सुधार करने की जरूरत है। कांग्रेस सोचती है कि हिन्दू-मुस्लिम कर चुनाव जीत जाएगी लेकिन अब वो जमाना गया। 

चुनाव के समय छुट्टी मनाने पचमढ़ी आ गए राहुल

उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि जिसका पेपर है, उसका पाठ ही नहीं पढ़ते। बिहार में चुनाव चल रहा था और छुट्टी मनाने पचमढ़ी आ गए। पीएम मोदी के समान अपना कद मान लेते हैं, यह गलत फहमी मान लेते हैं। आत्मचिंतन कर लें। साथ ही दिग्विजयसिंह पर कहा कि उन जैसे लोगों ने ही नैया डुबोई है।

मुस्लिम सीटों पर NDA की जीत की बताई वजह

तीन तलाक, हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहे, यह सिखाया, इसलिए मुस्लिम सीटों पर भी एनडीए जीती। यही सबका साथ सबका विकास है। उन्होंने चुनौती भी दी कि किसी भी राष्ट में चुनाव करवा लो यही स्थिति होने वाली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H