विकास कुमार/सहरसा। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सहरसा के स्थानीय स्टेडियम परिसर में हुए इस सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी जहां बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता मंच साझा करते नजर आए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एनडीए शामिल हुए। इस आयोजन ने साफ कर दिया कि एनडीए की जमीनी पकड़ सहरसा में मजबूत होती जा रही है। कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश और एकजुटता साफ नजर आई।
वोटकटवा पार्टियों से सावधान रहिए
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 15 साल पहले भी नीतीश कुमार का राज था आज भी है और कल भी रहेगा। उन्होंने गीत के अंदाज में अपनी बात रखी और कहा कि जनता को वोटकटवा पार्टियों से सावधान रहना चाहिए। क्योंकि ये गठबंधन को कमजोर करने की कोशिश करेंगी। जायसवाल ने दावा किया कि इस बार एनडीए को 225 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी और एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी।
केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
दिलीप जायसवाल ने मंच से मोदी सरकार और नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है।
मंच पर दिखी एनडीए की एकजुटता
सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार, स्थानीय विधायक आलोक रंजन झा (बीजेपी) और जेडीयू विधायक गूंजेश्वर साह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें