पटना। बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल स्काउट एंड गाइड ग्राउंड रहा जहां एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनावी बिगुल फूंका। कार्यक्रम का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।

NDA ने शुरू किया बांकीपुर से चुनावी अभियान

इस सम्मेलन के साथ ही बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का विधिवत चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। इस मंच से एनडीए नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए जीत के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद स्थानीय विधायक और मंत्री नितिन नवीन सीपी ठाकुर सहित एनडीए के सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए।

गिनाए पांच साल के विकास कार्य

बांकीपुर के विधायक और बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंच से अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली जल निकासी, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई मोर्चों पर उन्होंने ठोस काम किए हैं। नितिन नवीन ने ऐलान किया कि अब वे घर-घर जाकर अपने कामों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे और एनडीए के लिए समर्थन मांगेंगे।

भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पटना में तेज बारिश ने आयोजन की व्यवस्थाओं को प्रभावित कर दिया। पंडाल में पानी भर गया दरी और कालीन भीग गए। लेकिन बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई जो एनडीए की मजबूत जमीन की तस्वीर पेश करती है।