अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिनारा के भलुनी भवानी धाम परिसर में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। हालांकि जहां एक ओर मंच से नेताओं ने विपक्ष पर तीखे हमले बोले, वहीं दूसरी ओर भोजन को लेकर पंडाल में अफरातफरी मच गई। सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह, आरएलएम के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष आलोक सिंह, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल और पूर्व सांसद कविता सिंह सहित एनडीए के तमाम प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमेश कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा बिहार में ऐसे नेता घूम रहे हैं जो बिना कोई काम किए क्रेडिट लेना चाहते हैं। एक नौवीं फेल व्यक्ति हमारे इंजीनियर मुख्यमंत्री को सलाह देने की कोशिश कर रहा है। उमेश कुशवाहा ने आगे कहा जब तेजस्वी यादव ठीक से हाफ पैंट पहनना नहीं जानते थे उस समय हमारे नेता बिहार को चला रहे थे।
जनक राम का बयान, लालच में न आएं, वोट NDA को दें
अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने सम्मेलन में जनता को आगाह किया कि चुनाव नजदीक है और कई नेता तरह-तरह के लालच देंगे। उन्होंने कहा अगर कोई पैसा दे कुछ और दे तो रख लेना लेकिन वोट सिर्फ और सिर्फ एनडीए को देना है।
भोजन वितरण में मची अफरातफरी
कार्यकर्ता सम्मेलन में सबसे बड़ी अव्यवस्था भोजन वितरण के दौरान देखने को मिली। जैसे ही खाने की घोषणा हुई, पंडाल में मौजूद कार्यकर्ता भोजन के लिए टूट पड़े। पत्तल लेने के लिए भी लोगों में होड़ मच गई। महिलाएं भी खाने के लिए लंबी कतारों में धक्का-मुक्की करती दिखीं। आयोजनकर्ताओं को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने कहा कि इतनी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे जिससे अव्यवस्था फैल गई।
राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन या अव्यवस्था का नमूना?
इस सम्मेलन को एनडीए ने अपनी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर आयोजित किया था, लेकिन भोजन वितरण में हुई अव्यवस्था ने कहीं न कहीं पूरे आयोजन की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि चुनावी मैदान में एनडीए इन नारों और वादों को कितना जमीन पर उतार पाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें