नई दिल्‍ली. एनडीए को मिली बढ़त के बाद अब सरकार कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच रहे हैं. खबर है कि पीएम माेदी ने उन्हें फोन कर एनडीए की बैठक शामिल होने का न्यौता दिया है.

बता दें की आज लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एनडीए को 293 और इंडिया गठबंधन को 233 सीटें हासिल हुई है. वहीं 17 अन्य उम्मीदवार भी जीतकर आए हैं.

वहीं चुनाव नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार रात भाजपा के मुख्यालय पहुंचे. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए की जीत पार्टी मुख्यालय में उनका यह पहला भाषण था. नरेंद्र मोदी ने भाजपा और एनडीए को वोट डालने के लिए जनता जनार्दन को धन्‍यवाद दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनना तय है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों मां बहनों ने मुझे खूब आर्शीवाद दिया. मुझे मां की कमी खलने नहीं दी.
पीएम ने कहा, देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है. देशवासियों ने बीजेपी पर NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारत की जीत है. उन्होंने कहा कि अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक