स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत दौरे पर है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैच की टी-20 सीरीज चल रही है. जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला खत्म भी हो चुका है और दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में दो ही मुकाबले खेले जाने हैं और सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया के सामने चुनौती

सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के पास जीत के अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है अगर सीरीज में हार से बचना है तो, क्योंकि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैच की ही टी-20 सीरीज खेली जा रही है जहां सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने मैच के आखिरी गेंद में हराया था, मुकाबला भले ही लो स्कोरिंग था लेकिन मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ था, और अब जब सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिल गई है तो सीरीज के  दूसरे टी-20 मैच को जीतकर भारतीय टीम हरहाल में सीरीज को बराबरी पर करके खत्म करना चाहेगी.

बल्लेबाजों को लौटना होगा लय में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है और टी-20 सीरीज बराबर करना है तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लय में लौटना होगा, क्योंकि सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया महज 126 रन ही बना सकी थी, इस मैच में टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने जरूर अर्धशतक लगाया था लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप थे, ऐसे में सीरीज के इस दूसरे टी-20 मैच में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो हरहाल में टीम के बल्लेबाजों को अपने बल्ले से रन बनाने ही होंगे.

प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

भारतीय टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव कर सकती है, क्योंकि सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे.