Russia Ukraine War: रूस-युक्रेन जंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. दोनों रूसी सेना में भर्ती हुए थे. दोनों युवक केरल (Kerala) के बताए जा रहे है. अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) ने तुरंत सभी को छोड़ने रूस को फटकार लगाई है. विदेश मंत्रायल ने बयान जारी कर कहा कि रूसी सेना (Russian army) में काम कर रहे बाकी नागरिकों की भी जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए. 

हाईकोट के जज का मोबाइल पार: पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, कई राज्यों में गैंग का नेटवर्क, बांग्लादेश बॉर्डर में दबोचे गए आरोपी

जंग में मारे गए युवक की पहचान केरल के त्रिशूर जिले निवासी बिनिल टी बी (32) के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान जैन टी (37) बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बिनिल के परिवार को एक संदेश मिला की दोनों युवक को एक ड्रोन हमले में चोट लगी है. लेकिन वे उनके संपर्क में है.

27 % आरक्षण के लिए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने खोला मोर्चा : आरक्षण रोस्टर जलाकर जताया विरोध, 17 को BJP प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री और सांसद निवास का करेंगे घेराव, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

रूस-युक्रेन जंग में केरल निवासी भारतीय नागरिक की मौत होने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमें भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने की जानकारी मिली है, जो रूसी सेना में सेवा देने के लिए भर्ती हुआ था. जंग में केरल का एक अन्य भारतीय नागरिक भी घायल हो गया है और जिसका मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं.”

Share Marke Update: पिछले 4 सत्रों से क्यों लाल पड़ा स्टॉक मार्केट ? किस सेक्टर को सबसे ज्यादा झटका ? जानिए बाजार का हाल…

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है कि मॉस्को स्थित हमारा दूतावास उनके परिजनों के संपर्क में है और हर संभव मदद दी जा रही है. भारतीय नागरिक का शव भारत लाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हम पार्थिव शरीर को शीघ्र लाने के लिए रूसी प्राधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही हमने घायल व्यक्ति को छुट्टी देने और उसे भारत वापस भेजने की भी मांग की है.

स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला, नार्को टेस्ट की मांग कर बोलीं- झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना…

रूस के अधिकारियों के साथ विदेश मंत्रालय की मीटिंग

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ-साथ मंगलवार को रूसी दूतावास नई दिल्ली में आयोजित बैठक में इस मामले को मजबूत तरीके से उठाया गया है. हमने बाकी भारतीय नागरिकों की जल्द रिहाई (वापस देश भेजने) की अपनी मांग भी दोहराई है.” रूस की सेना में लड़ रहे भारतीय नागरिकों के मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने रूस अधिकारियों के साथ मीटिंग की हैं और कहा है कि रूसी सेना के लिए काम कर रहे भारतीयों के जल्द से जल्द सभी को कार्यमुक्त किया जाए.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m