नई दिल्ली . इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद 350 नए स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाएगी. इस आशय के प्रस्ताव को एनडीएमसी परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया है. एनडीएमसी क्षेत्र में फिलहाल 100 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं.

बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि अब यहां पर ईवी चार्जिंग नेटवर्क का जाल बिछाने का रास्ता साफ हो गया है. ईवी चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए एनडीएमसी इन कंपनियों को जगह, बिजली कनेक्शन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराएगी. इन स्टेशनों पर बाहर की तरफ विज्ञापन भी लगाए जा सकेंगे, जिससे होने वाली आय का 60 एनडीएमसी और 40 फीसदी कंपनी को मिलेगा.

जी-20 पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, एनडीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया.