हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है। अपराधियों के हौंसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मिनी मुंबई और मध्यप्रदेश की आईटी सिटी इंदौर में अपराधियों ने दिनहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगा दिया है। शहर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर गुरुवार दोपहर 6 नकाबपॉश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। अपराधियों ने पिस्टल की दम पर घर में मौजूद सभी महिलाओं को पहले तो बंधक बना लिया। इसके बाद बड़े आराम से वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इसे भी पढ़ेः Rape in Gwalior: फ्रेंड ने मिलने के लिए होटल में बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

दरअसल गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे शहर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर फिल्मी स्टाइल में घर 6 बदमाश घर में घुस गए। सभी नकाब लगाए हुए थे। पं. जयप्रकाश वैष्णव का पिछले साल दिसंबर में कोरोना से निधन हो चुका है। घटना के समय घर में पत्नी और छोटी बेटी श्वेता थी।  बड़ी बेटी नेहा भी अपनी बच्ची के साथ मायके आई हुई हैं। दोपहर होने के कारण घर खुला था। इसी दौरान सभी एक-एक घर में घुस गए। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 9 करोड़ रुपए की डिमांड की। बदमाश अपने साथ 6-7 बैग लेकर भी पहुंचे।  इतनी रकम नहीं होने की बात कहने पर घर में रखी नगदी और गहने लूट लिए।

इसे भी पढ़ेः ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः दो पतियों को छोड़कर लिव इन में युवक के साथ रह रही थी महिला, झूठे आरोपों में फंसाने देती थी धमकी इसलिए सुला दिया मौत की नींद

मां-बेटी के मुंह पर टेप लगाया
वारदात के वक्त जब बदमाश घर में दाखिल हुए तब घर में उनकी बेटी और पत्नी अकेली थी। घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. बदमाशों ने हथियार के दम पर दोनों को बंधक बनाया और उनके मुंह पर टेप लगाकर बंद कर दिया. बदमाशों ने उनसे 9 करोड़ रुपये मांगे. महिलाओं ने जब इतनी बड़ी रकम होने से इंकार किया तो बदमाशों ने घर ली तलाशी ली। वहां सिर्फ डेढ लाख रुपये मिले. बदमाश यह रकम और गहने लेकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ेः Big Breaking: शिक्षकों की भर्ती में 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक, हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश सरकार को लगा झटका

सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस कर रही जांच 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। FSL के अधिकारियों ने मौके पर आकर परीक्षण किया। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.