नितिन नामदेव, रायपुर। उद्योग संघ की ओर से बताई गई बिजली समस्या का उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने निराकरण करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उद्योग संघ के ज्ञापन पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री साय से निवेदन करेंगे कि कैसे उद्योगों को राहत मिले. इसे भी पढ़ें : बनने से पहले गायब हो गया प्राथमिक शाला भवन, बच्चों का भविष्य संवारने बेवा ने सौंप दिया अपना पीएम आवास…
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसके साथ 1 अगस्त से लागू होने वाली नई उद्योग नीति पर कहा कि नई उद्योग नीति अब बनने वाली है. अन्य प्रदेश में जहां-जहां अच्छी नीति है, उसका अभी अध्ययन चल रहा है. उस नीति को जल्द छत्तीसगढ़ के साथ समाहित करेंगे. मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने पर एक नवंबर से उद्योग नीति लागू करेंगे.
वहीं 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने पर लखन लाल देवांगन ने कहा कि 25 जून धब्बा दिवस है. इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने अध्यादेश जारी किया. देश में लोगों को जेल में डाल दिया गया. लोगों के साथ अन्याय हुआ और लोकतंत्र की हत्या हुई, इसलिए यह अध्यादेश लोकसभा में लाए हैं.
उन्होंने कहा कि सभी को पता रहना चाहिए कि कैसे हमारे पूर्वजों ने प्रताड़ना झेली, और कैसे काला पानी की तरह जेल में डाला है. इस दिन को कैसे भुला जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक