रायपुर– रेलवे स्टेशन के पास एक सड़क हादस हो गया है. एक वर्षीय बच्ची और उनकी मां को कार ने कुचल दिया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक वर्षीय बच्ची सोनी ध्रुव पिता तेजराम ध्रुव अपनी मां शिवकुमारी के साथ नागपुर जाने के लिए कौआझर थाना तुमगांव महासमुंद से स्टेशन आए थे. बच्ची के पिता नागपुर में रहते हैं, उन्हीं के पास ये जाने के लिए आये थे. दोनों स्टेशन के पास सर्वधर्म मंदिर के बगल में बैठकर खाना खा रहे थे. तभी एक टाटा सफारी कार काफी तेज रफ्तार से आई और बच्ची को कुचल दी.इसमें बच्ची की मां शिवकुमारी के हाथ में भी चोट लगी.
हादसे के बाद कार चालक रूक गया. लोगों की भीड़ देख उसने अपनी कार में घायल मां और बच्ची को डाला और मेकाहारा ले गया. दोनों को अस्पताल में छोड़कर आरोपी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. वहीं मां को चोट आई है. घटना में जीआरपी पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है. घटना के काफी देर बाद वहां जीआरपी की टीम पहुंची. अगर समय पर पहुंचती तो आरोपी वहीं पकड़ा जा सकता था. हालांकि जीआरपी अभी मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की खोजबीन कर रही है.