रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना संक्रमितों की आंकड़े के साथ ही साथ मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार शाम तक 557 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 504 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

आज मिले नए 557 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 215, रायगढ़ से 64, जांजगीर-चांपा से 48, राजनांदगांव से 41, बिलासपुर से 35, दुर्ग से 28, बस्तर से 17, महासमुंद से 15, कोरिया से 13, जशपुर व कांकेर से 10-10, बालोद से 8, कोरबा व कोण्डागांव से 07-07, बलौदाबाजार, सरगुजा व सूरजपुर से 06-06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद व सुकमा से 04-04, मुंगेली व दन्तेवाड़ा से 02-02, धमतरी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बीजापुर व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

राज्य में अब तक 20 हजार 771 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 12 हजार 898 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिर्ज किए गए है, जबकि 7 हजार 677 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 196 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देखिए जिलेवार आंकड़े