शरद पाठक, छिंदवाड़ा। एसएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक कांग्रेस नेता की कार से चार लाख 94 हजार रुपये जब्त किए गए। इसके बाद मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर की भी तलाशी ली गई। जिसमें लगभग 1000 प्रचार के पंपलेट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कांग्रेस नेता गिरीश साहू सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

मोहखेड़ थाना क्षेत्र के विसापुर में पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली। इस कार में लगभग चार लाख 94000 नगद पाए गए। मौके पर रुपयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण कांग्रेस नेता गिरीश साहू और बृजलाल पवार से पूछताछ शुरू की गई। वहीं इसी मामले में मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर मोहने के घर की भी तलाशी ली गई। तलाशी में लगभग 1000 प्रचार के पंपलेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बापू हम शर्मिंदा हैं, नोट देकर वोट चाहती कांग्रेस की सियासत जिंदा है ! कांग्रेस महामंत्री की गाड़ी से नकदी बरामद होने पर बीजेपी ने कसा तंज

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

कांग्रेस नेता की कार में भारी मात्रा में रुपए मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू ने एक वीडियो जारी कर कमलनाथ और कुछ कांग्रेसी नेताओं पर रुपए और बल का प्रयोग करने का आरोप लगा दिया।

Lok Sabha Election 2024: दिग्विजय सिंह की नामांकन रैली रहेगी फीकी, प्रस्तावक समेत चुनिंदा नेता ही होंगे शामिल

कांग्रेस नेता बोले-जबरिया की गई कार्रवाई

वहीं देर रात थाने से छूटे मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर मोहने ने भी एक वीडियो जारी कर बताया कि यह कार्रवाई जबरिया की गई है। उनके घर की तलाशी ली गई जिसमें उन्होंने सहयोग किया और घर से केवल हजार 1200 पंपलेट बरामद किए गए जो की प्रचार के लिए लाए गए थे। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता गुंजन शुक्ला ने भी एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि बंटी साहू उन पर जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H