मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में धूमधाम से अष्टमी के दिन नीम करोली बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नीम करोली बाबा की गिनती चमत्कारी संतों में की जाती हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बाबा के भक्त रहते है।

READ MORE : ‘आपका अपहरण हो गया…’,कॉमेडियन सुनील पाल को बंधक बनाकर रखा, लाखों की ज्वेलरी खरीदकर छोड़ा

वैसे तो नीम करोली बाबा का कैंचीधाम विश्व प्रसिद्ध है लेकिन आपको जानकारी नहीं है तो हम बता दें कि कि नीम करोली बाबा फिरोजाबाद जिले की टूण्डला तहसील के अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। इनका नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। इन्होंने कैंचीधाम में साधना करके हनुमानजी की सिद्धि प्राप्त की थी। हालांकि बाबा के अनुयायी उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते है।

READ MORE : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : व्यापारियों ने दिखाया आक्रोश, आधे दिन दुकान बंद करने का आवाहन

बता दें कि नीम करोली बाबा का जन्म सन् 1900 में हुआ था। रविवार को गांव में बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। बाबा के पोते ने उनके जन्मदिन पर केक काटा और उनसे जुड़ीं यादों को साझा किया। इस दौरान दिल्ली और बॉम्बे से आए हजारों अनुयायियों ने बाबा के श्री चरणों में शीश झुकाया।