आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले के इंडस्ट्रियल एरिया झंझारवाडा रोड पर आज कराडिया महाराज और आसपास के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल शनिवार को एक दुर्घटना में कराड़िया महाराज गांव के कृष्णपाल सिंह नामक युवक की भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा टक्कर मारे जाने से मौत हो गई थी।

युवक अपने एक साथी के साथ सड़क किनारे खड़ा था, तभी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी थी। घटना में युवक की मौत हो गई । वहीं उनका साथी घायल हो गया। जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आज झांझरवाड़ा रोड पर भूसे से भरे ट्रैक्टरों को रोककर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और ओवरलोड भूसे के ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर चक्काजाम खत्म हुआ। मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों की सभी मांगे मान ली गई है।

पुरानी पेंशन को लेकर विरोध प्रदर्शनः सड़क पर उतरे हजारों कर्मचारियों ने सांसद को रोककर सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर जन प्रतिनिधियों के घर बजाएंगे घंटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus