आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में एक शख्स ने ब्याजखोरों से परेशान होकर जहर खाकर जान दे दी थी। इस मामले में करणी सेना के साथ परिवार के सदस्यों ने थाने का घेराव करते मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दी। करणी सेना ने दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी के 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खत्म किया।

दरअसल, जावद थाना क्षेत्र के सरोदा के पास में सकतपुरिया गांव के निवासी जब्बर सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद पुलिस के बयान में मृतक व्यक्ति ने बताया कि किस प्रकार से जावद के मनीष चोपड़ा और हिम्मतमल बडोला से रुपये उधार लिए थे। पैसा देने के बाद भी और पैसों के लिए डराया धमकाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर जब्बर सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस की गुंडागर्दी! बहन के सामने बीच सड़क पर भाई को पीटा, VIDEO वायरल

जावद पुलिस ने बयान के आधार पर मनीष चोपड़ा और हिम्मत जैन को मामले में आरोपी बनाया। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना परिवार के बैनर तले परिवार जनों ने जावद थाने का घेराव किया और थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीड़ित पक्ष सहित करणी सेना के पदाधिकारी से बातचीत की और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद करणी सेना के पदाधिकारी ने धरना खत्म किया और कहा कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो करनी सेना उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

गुंडा टैक्स वसूली! बदमाशों ने राहगीरों को रोक कर मांगे पैसे, ना देने पर वाहनों में की तोड़फोड़ और मारपीट, एक घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus