बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी फिल्मों के अलावा अपने वेब सीरीजको लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में भारत की महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सेक्स ओवररेटेड है और भारत में 95 महिलाओं को ये पता ही नहीं है कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है.

दरअसल, नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक समय ऐसा था, जब सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं. अब समय बदल गया है और वह फुसफुसाकर नहीं बोलती हैं. मुझे लगता है कि सेक्स बहुत ओवररेटेड चीज है. मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है, क्योंकि भारत में 95 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे कहा कि महिलाओं को लगता है कि सेक्स अपने पति को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है. स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं. लेकिन अधिकतम लोगों के लिए ये प्लेजर नहीं है. इसलिए ये बहुत ओवररेटड है.’

अपने उम्र के सवाल के जवाब में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा, वो मैं कभी नहीं बताऊंगी. क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं. अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं, बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे. मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा. तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताऊंगी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में की थी. अपने पूरे करियर में उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लेकर नीना गुप्ता (Neena Gupta) चर्चा में बनी हुई हैं.