नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उन्होंने बुडापेस्ट, हंगरी में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में अपने पहले ही थ्रो में 88.77 मीटर जेवलिन फेंककर यह उपलब्धि हासिल की.

क्वालिफाइंग राउंड में सफल रहने के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ नीरज ने 26 जुलाई 2024 से पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. 25 साल के नीरज चोपड़ा ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं.