Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: भारतीय एथलेटिक्स प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग मीट में भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पिछले साल पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को लेकर रोमांच चरम पर है, क्योंकि यह टक्कर सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच नहीं, बल्कि दो मुल्कों की उम्मीदों और गर्व से जुड़ी है।

बता दें कि यह दोनों दिग्गज आखिरी बार पेरिस ओलंपिक 2024 में आमने-सामने आए थे, जहां अरशद नदीम ने शानदार 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, जबकि नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। ऐसे में इस बार की सिलेसिया डायमंड लीग नीरज के लिए पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

आयोजकों ने की आधिकारिक पुष्टि

वर्ल्ड एथलेटिक्स और डायमंड लीग आयोजकों ने इस मुकाबले की पुष्टि कर दी है और इसे सिलेसिया मीट का सबसे बड़ा आकर्षण बताया जा रहा है। नीरज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीरज का शानदार सीजन

पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने इस साल चार बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है। दोहा में सीजन की पहली डायमंड लीग में उन्होंने 90 मीटर के पार थ्रो फेंका और मामूली अंतर से जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरा स्थान पाया। चोरजो में हुए जानूस कुसोसिंस्की मेमोरियल में उन्होंने 84.14 मीटर के थ्रो के साथ फिर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ इस सीजन का पहला डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया।

अरशद का अब तक सीमित लेकिन प्रभावी प्रदर्शन

वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम का अब तक का सीजन अपेक्षाकृत शांत रहा है। उन्होंने केवल एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 86.40 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता।

क्यों खास है यह टक्कर?

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में जब मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज और पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद आमने-सामने होंगे, तो यह मुकाबला केवल तकनीक या ताकत का नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता का भी इम्तहान होगा। सिलेसिया डायमंड लीग की इस भिड़ंत को लेकर दोनों देशों के फैंस बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन का गवाह बनेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H