कुंदन कुमार, पटना। लालू परिवार के द्वारा आज मंगलवार (9 सितंबर) को गयाजी में अपने पूर्वजों के पिंडदान करने को लेकर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार का बयान सामने आया है। नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, समय बदला दौर बदला माननीय लालू प्रसाद यादव जी, माननीय तेजस्वी यादव जी आपके परिवार के अधिकांश सदस्यों के साथ आज अपने पूर्वजों का गया जी में पिंडदान करने गए हुए हैं। गयाजी नाम से ही श्रद्धा का एहसास होता है, और लालू जी के नाम से खौफ होता है।

सरकारी तंत्र की सेवा ले रहे लालू- नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि, 20 करोड़ रुपए राज्य सरकार का अनुमानित लागत है। 2014 से राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। फल्गु नदी के बारे में कहा जाता था की मां सीता का श्राप है कि वहां पानी नहीं होगा, लेकिन भागीरथी बेटा है। माननीय नीतीश कुमार जी जिन्होंने विश्व का सबसे बड़ा रबड़ डैम बनाया, जिससे तीर्थ यात्रियों को पिंडदान के पुनीत कार्य में कोई असुविधा न हो। कैसा लगा लालू जी सरकारी तंत्र का सेवा ले रहे हैं। व्हीलचेयर पर जा रहे हैं। सरकार की सुविधा मिल रही है।

अपने पापों का पिडंदान कौन करेगा?

नीरज कुमार ने आगे कहा कि, हमारी उम्मीद है कि आप पितर का सम्मान तो कीजिए साथ ही साथ भ्रष्टाचार वंशवाद और खौफजादा जो बिहार के लोग थे, जो आपकी रणनीति थी कम से कम उसे रणनीति का भी पिंडदान कर दीजिए। अतिरिक्त पिंड देकर के जो राजनीतिक महापाप आपने किया है। वह आज गयाजी के फल्गु नदी में जाकर उसका पिंडदान कर दीजिए, आपको सुकून मिलेगा। नहीं तो बाद में भी आपको खलता रहेगा कि अपने परिजनों का पिंडदान तो किया लेकिन अपने पाप का पिंडदान नहीं किया।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक, 26 एजेंडों पर लगी मुहर

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें