Bihar Politics: बिहार चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों के साथ बंपर जीत हासिल की थी। वहीं, महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं, अब जदयू की ओर से यह बड़ा दावा किया गया है कि जिससे महागठबंधन और बिहार की सियासत में खलबली मच सकती है। दरअसल जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज गुरुवार (11 दिसंबर) को कहा कि, महागठबंधन में जीते हुए विधायकों ने संपर्क किया है। हमने कहा है कि धैर्य रखिए। उन्होंने कहा कि, 17 से 18 विधायक संपर्क में हैं।
बीजेपी जदयू में चल रहा नूरा-कुश्ती- राजद
नीरज कुमार के इस दावे पर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, नीरज जी का यह बयान बिल्कुल निराधार है और कहीं ना कहीं इस तरह का बयान देकर वह खुद अपनी भद्द पिटवा रहे हैं। उनके इस बयान से साफ दिख रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है। दोनों में आधिपत्य कायम करने की होड़ लगी है और शह-मात का खेल चल रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, जहां तक रही बात महागठबंधन के विधायकों के टूटने की तो यह सभी विधायक नफरत के खिलाफ, पलायन, रोजगार के मुद्दे के पर चुनाव जीतकर आए हैं। इंडिया गठबंधन के जितने भी विधायक हैं वह सभी नि:स्वार्थ की राजनीति करते हैं। कहीं कोई टूट कर जाने वाला नहीं है।
कांग्रेस ने नीरज कुमार को बताया बयानवीर
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने कहा कि, नीरज कुमार को जदयू में बयानवीर के नाम से जाना जाता है। 17-18 विधायक तोड़ने के लिए कांग्रेस, एआईएमआईएम के साथ-साथ आरजेडी को भी तोड़ना पड़ेगा, जहां तक रही कांग्रेस के विधायक के टूटने की बात तो ऐसी संभावना नहीं है। सभी विधायक एकजुट हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



