कुंदन कुमार, पटना। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने कहा कि, आरजेडी अपने शासन काल में जिस प्रकार से अपराधी गिरोह चलाते थे। वह आज भी एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि, लालू यादव के सरकार में कई हत्याएं हुई, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

नीरज कुमार ने कहा कि, दीना यादव जैसे लोगो की हत्या लालू जी के सरकार में ही हुई। आज कल तेजस्वी यादव अपराध को लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं। सीवान में जिस प्रकार से लाली यादव की हत्या हुई हैं, उसपर हत्या का 10 मामला दर्ज था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का 6 मामला दर्ज था। लूटपाट के तीन मामले, अनादिकृत हथियार रखने का 8 और अनुसूचित जन जाति का मामाला दर्ज था।

कौन दे रहा है संरक्षण?

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि, तेजस्वी यादव उनके घर गए थे। किसी को भी जाने का अधिकार है, लेकिन तेजस्वी यादव से जानना चाहते हैं कि बृजेश सिंह का फोटो तमाम आरजेडी के नेताओं के साथ हैं। लालू यादव, तेजस्वी और अवध बिहारी चौधरी के साथ फोटो है। तो बताइए उसे संरक्षण कौन दे रहा है? लाली यादव 38 मामलों में दोषी था।

‘लाली यादव की हत्या के गुनहगार तेजस्वी’

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए पूछा कि, लाली यादव के हत्या के अगर कोई गुनहगार हैं, तो वह राजनीति दृष्टिकोण से तेजस्वी यादव हैं। मारने वाले आपके पार्टी के नेता मरने वाला भी आरजेडी के नेता और आप सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं?

बता दें कि बीते सोमवार (8 सितंबर) को सीवान में देर शाम बाइक सवार 3 बदमाशों ने लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने लाली यादव को कुल 6 गोलियां मारी थी और अंत में उसे हिला डुलाकर यह चेक किया था कि वह मरा है या नहीं? लाली यादव हालही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

ये भी पढ़ें- ‘सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP’, पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का बड़ा बयान, भारत-पाक मैच को लेकर कही ये बात