तिरुवनंतपुरम। NEET देने परीक्षा केंद्र पहुंची छात्रा का इनरवियर उतरवाए जाने के मामले में कार्रवाई हुई है. मामले में दो कॉलेज स्टाफ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केरल के कोल्लम स्थित मार थॉमा कॉलेज में 17 जुलाई को हुई घटना पर छात्रा की ओर से 18 जुलाई को शिकायत की गई थी. वहीं मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए केरल पुलिस और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से कार्रवाई करने को कहा था. इधर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है.

केरल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) और 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला के शील का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया था. इस पर जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके से तीन महिलाएं एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस संबंध में काम सौंपा था. वहीं दो महिलाएं निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती हैं.

लड़की और परिजनों ने की शिकायत

इस मामले में लड़की और उसके परिजनों ने मानसिक उत्पीड़न की बात कहते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराी थी. हालांकि एनटीए द्वारा जारी ड्रेस कोड में इनरवियर को हटाने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है. छात्रा के पिता का दावा है कि उक्त सेंटर पर करीब 90 फीसदी छात्राओं से उनका इनरवियर उतरवा लिया गया था. बताया जाता है कि मेटल डिटेक्टर में ब्रा के मेटल हुक के आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर वहां तैनात स्टाफ ने ऐसा करवाया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक