पटना। राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर शाम छात्रा अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी। हॉस्टल स्टाफ उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हॉस्टल के बंद कमरे में मिली छात्रा
ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि छात्रा 5 जनवरी को अपने घर से हॉस्टल लौटी थी। 6 जनवरी की रात उसने अन्य छात्राओं के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। देर रात तक बाहर नहीं निकलने पर हॉस्टल कर्मियों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ने पर छात्रा बेहोश अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय छात्रा बेहोश थी। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और बाद में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का आरोप- दुष्कर्म के बाद हत्या
मृतका के पिता ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल से मिले अहम सुराग
ASP के अनुसार छात्रा के मोबाइल फोन की जांच में नींद की गोली के ओवरडोज और आत्महत्या से जुड़े वीडियो सर्च किए जाने के सबूत मिले हैं। कमरे से नींद की गोलियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि छात्रा कब से दवाइयां ले रही थी और इन्हें कहां से खरीदा गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म या हत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


