रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज NEET-JEE एग्जाम मामला, सोनिया गांधी ने ली बैठक, खराब बीज आपूर्ति मामला, अडानी कंपनी पर आरोप, रेप के आरोपी आदिले, मौसम विभाग की चेतावनी से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए पूरी ख़बर…

NEET-JEE एग्जाम मामला

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जीएसटी बकाया और नीट-जेईई एग्जाम पर चर्चा हुई. बैठक में एग्जाम कराने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर आम सहमति बनी. मीटिंग में इस बात पर आम सहमति बनी है कि नीट-जेईई एग्जाम कराने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. हालांकि, जिस वक्त यह राय बनी तब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना बयान देकर मीटिंग से बाहर जा चुके थे, ऐसे में उनकी औपचारिक सहमति का इंतजार है.

खराब बीज आपूर्ति मामला

खराब बीज की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार करेगी कार्रवाई, सदन में कृषि मंत्री चौबे ने दिया जवाब…
प्रदेश के किसानों को खराब बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी, साथ ही इन कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा. यह बात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण में विपक्ष के धान और मक्का बीज खरीदी का मुद्दा उठाए जाने के जवाब में कही.

अडानी कंपनी पर आरोप

आदिवासियों की जमीन अवैध तरीके से खरीदने के मामले में कोयला खनन का काम कर रही अडानी कंपनी पर राज्य सरकार शिकंजा कस सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर शासन की ओर से बनाई गई कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह माना है कि अडानी ने अवैधानिक तरीके से आदिवासियों से जमीन की खरीदी की है. कमेटी ने यह स्पष्ट किया है कि वन अधिकार की भूमि को बगैर अधिग्रहण खनन के लिए ले लिया गया. कमेटी ने अग्रिम कार्रवाई के लिए सरगुजा कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

बस संचालकों का प्रदर्शन

प्रदेश में बस संचालकों की मांगे पूरी नहीं हुई है. सरकार के सामने पक्ष रखने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई. अब पूरे जिले के संचालक बस स्टैंड में 28 अगस्त से प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान अपनी 7 सूत्रीय मांगों से अवगत कराएंगे. प्रदर्शन शांति पूर्ण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई है. बता दें कि 22 जुलाई से दोबार लॉकडाउन होने के बाद से बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है.

रेप के आरोपी डॉ आदिले फरार

रेप के आरोपी और पूर्व डीएमई डॉ एसएल आदिले गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं। पुलिस ने आदिले के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वो कहीं नहीं मिले। पुलिस ने उनसे फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ रखा है।महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि डॉ आदिले के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अशोका रत्न स्थित उनके घर गए थे लेकिन घर मे ताला लटका हुआ मिला..उनका फोन भी बंद आ रहा है। अब उनका सीडीआर निकाला जाएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 और 48 घंटे के लिए चेतावनी देते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश और बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में सुबह से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है.मौसम वैज्ञानिक एच. पी चंद्रा ने बताया कि एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर पर स्थित है. मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है. इस सिस्टम के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Uq-bLvLL__s[/embedyt]