रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच केन्द्र सरकार द्वारा कराई जा रही जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ कांग्रेस ने अपना मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की विफलताओं के कारण नीट और जेईई उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं करना चाहिए। उऩ्होंने कहा कि सरकार को सभी की सुनना चाहिए और आम सहमति पर पहुंचना चाहिए। राहुल गांधी ने इसके साथ ही “SpeakUpForStudentSafety” को हैश टैग किया है।

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के नेता भी इसी हैश टैग के साथ जेईई औऱ नीट परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसी हैश टैग के साथ ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया है उन्होंने कहा कि मई में परीक्षा को टाला गया अब जब कोरोना अपने चरम पर है, ऐसे समय में केन्द्र सरकार परीक्षा कराना चाहती है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मई में जिस परीक्षा को टाला गया, उसे ऐसे समय में केंद्र सरकार कराना चाहती है जब कोरोना संकट चरम पर है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। #SpeakUpForStudentSafety

जिसके बाद छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर परीक्षाओं के आयोजन को जानलेवा बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लाखों छात्रों को इस कोरोना काल में हज़ारों परीक्षा केंद्रों पर बुलाकर परीक्षा लेना जानलेवा साबित हो सकता है। #SpeakUpForStudentSafety