NEET पेपर लीक मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों को CBI की टीम दिल्ली ले जाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी को प्लेन से दिल्ली ले जाया जाएगा. वहीं पटना के CBI दफ्तर में शुक्रवार देर रात तक हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ होने की भी खबर है.

NEET पेपर लीक मामले में आरोपियों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पेश किया जाएगा. नीट पेपर लीक कांड में गिरफ्तार 7 आरोपियों को लेकर CBI दिल्ली पहुंचेगी. सीबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच 7 आरोपियों को प्लेन से दिल्ली ले जाया जाएगा. CBI ने दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है. कभी भी 7 आरोपियों को CBI साथ में लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर सकती है.

इस केस में शुक्रवार (28 जून) को झारखंड के हजारीबाग से CBI ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन हैं. एजेंसी तीनों को शुक्रवार रात करीब 10 बजे हजारीबाग से पटना लेकर पहुंची थी. इस केस में 27 जून को बिहार के पटना से एजेंसी ने 2 लोगों को अरेस्ट किया था.

NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज़ी से चल रही है. अब तक CBI ने इस इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में चिंटू , मुकेश, मनीष, प्रकाश, आशुतोष ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और जमालुद्दीन शामिल है. कल इस मामले में CBI ने

एहसान उल हक समेत 3 लोगों से CBI ने शुक्रवार को दिनभर पूछताछ की. अब उन्हें स्पॉट पर ले जाकर टीम सबूतों को पुख्ता करेगी.

CBI और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 3 मई को NEET के क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाए गए. इसके बाद यहां से बैंक भेजे गए. संदेह है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट स्कूल में ही खोला गया था.