Neet PG 2025 Cut-Off: NEET PG 2025 को लेकर एक हैरान करने वाला फैसला सामने आया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा का कट-ऑफ अचानक बहुत ज्यादा कम कर दिया है. अब जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ सिर्फ 7 परसेंटाइल रह गया है, जबकि OBC, SC और ST कैटेगरी के लिए इसे सीधे 0 परसेंटाइल कर दिया गया है.

मतलब साफ है, अब ऐसे उम्मीदवार भी काउंसलिंग में बैठ सकते हैं, जिनके नंबर माइनस में हैं.

Also Read This: CSPOC Conference: पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, बोले- आपका दायित्व केवल बोलना नहीं, बल्कि सुनना भी होना चाहिए

Neet PG 2025 Cut-Off
Neet PG 2025 Cut-Off

-40 नंबर पर भी काउंसलिंग का मौका

कट-ऑफ घटने के बाद अब OBC, SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवार अगर NEET PG में -40 नंबर भी लाए हैं, तो वे तीसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं. NBEMS ने 13 जनवरी को इसका ऑफिशियल नोटिस जारी किया.

Also Read This: I-PAC रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एजेंसी के काम में दखल न डालें; ED अफसरों पर दर्ज FIR पर रोक, ममता सरकार को नोटिस

सवालों के घेरे में सिस्टम और फैसले

यह फैसला सुनकर सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या देश की मेडिकल शिक्षा का स्तर इतना नीचे चला गया है कि अब माइनस मार्क्स वालों को भी डॉक्टर बनने का रास्ता दिया जा रहा है? सालों तक मेहनत करने वाले स्टूडेंट्स के साथ यह सीधा अन्याय नहीं तो और क्या है.

सरकार और एजेंसियां बार-बार परीक्षा कराती हैं, भारी फीस वसूलती हैं, लेकिन जब सीटें खाली रह जाती हैं, तो समाधान यही निकलता है कि कट-ऑफ ही गिरा दो.

Also Read This: ‘पुलिस घटनास्थल को सुरक्षित करने में नाकाम रही, तो मैं कैसे जिम्मेदार?’ जस्टिस यशवंत वर्मा ने संसदीय समिति को दिया जवाब

स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी से लिया गया फैसला

NBEMS का कहना है कि यह फैसला 2025-26 के एकेडमिक सेशन के लिए लिया गया है और इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंजूरी भी मिली है. मकसद बताया गया है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को तीसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल किया जा सके.

लेकिन सवाल यह है कि अगर पहले से प्लानिंग सही होती, तो आज यह नौबत क्यों आती?

Also Read This: स्याही तुरंत मिटने वाली बात पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले-‘चुनाव आयुक्त को निलंबित किया जाए’

सीटें खाली रहीं, इसलिए नियम बदले

NBEMS ने साफ कहा है कि कई सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में PG सीटें खाली रह गई थीं. इन्हीं सीटों को भरने के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल घटाई गई है. हालांकि बोर्ड ने यह भी कहा है कि इससे NEET PG 2025 की रैंक में कोई बदलाव नहीं होगा.

Also Read This: अमेरिका और ईरान के बीच जंग की उलटी गिनती शुरूः दुबई भागने की फिराक में जुटा खामेनेई परिवार! ट्रांसफर किए 1353 करोड़ रुपए

नई कट-ऑफ क्या है

जनरल और EWS कैटेगरी

  • पहले कट-ऑफ: 50 परसेंटाइल
  • अब कट-ऑफ: 7 परसेंटाइल
  • नया कट-ऑफ स्कोर: 103

जनरल कैटेगरी के दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD)

  • पहले कट-ऑफ: 45 परसेंटाइल
  • अब कट-ऑफ: 5 परसेंटाइल
  • नया कट-ऑफ स्कोर: 90

SC, ST और OBC (दिव्यांग उम्मीदवार भी शामिल)

  • पहले कट-ऑफ: 40 परसेंटाइल
  • अब कट-ऑफ: 0 परसेंटाइल
  • नया कट-ऑफ स्कोर: -40

Also Read This: ‘जंग रोकने में पुतिन नहीं, जेलेंस्की बन रहे हैं रुकावट’, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भड़का ट्रंप का गुस्सा

आखिर में बड़ा सवाल

NEET PG राउंड-2 के बाद देश के कई राज्यों में मेडिकल सीटें खाली पड़ी रहीं. अब इन्हें भरने के लिए नियम ढीले कर दिए गए हैं. लेकिन इसका असर कल मरीजों की सेहत पर पड़ेगा, इसका जवाब कौन देगा?

हर बार सिस्टम की गलती का बोझ छात्रों और आम जनता पर डाल देना आसान है, लेकिन सुधार करने की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं. यही आज की शिक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी सच्चाई है.

Also Read This: एजेंसी के काम में दखल नहीं दे सकते.. I-PAC Raid Case में ममता सरकार को बड़ा झटका, ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर लगाईं रोक