देश में MBBSकी सीटें केवल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) से मिलती हैं. रैंक समान अंकों पर टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया से निर्धारित किया जाता है. टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को समान अंकों पर रैंक देता है. इस बार भी टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया बदल गया है. इसके तहत, एक्सपर्ट कमेटी ने रेंडम प्रक्रिया के माध्यम से ऑल इंडिया रैंक देने का निर्णय लिया है. NTA NEET UG 2025 का 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. NEET UG का इंफोर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर डाउनलोड किए गए हैं.

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर के बीच भारत को आर्थिक मोर्चे पर लगा तगड़ा झटका, आम भारतीयों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

NEET UG 2025 परीक्षा के भाग B में अब ऑप्शनल प्रश्न नहीं होंगे. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के दौरान ऑप्शनल प्रश्नों और अतिरिक्त समय कैंडिडेट्स को भेजा जाना शुरू हो गया था. 2024 तक, उम्मीदवारों को खुद का चुनाव करना था.

लेकिन यह इस साल नहीं होगा. अब कैंडिडेट्स सभी 180 प्रश्नों को कंपल्सरी करेंगे. Biochemistry में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि Physics and Chemistry में 45 और 45 प्रश्न पूछे जाएंगे. NEET UG 2025 की परीक्षा एकमात्र शिफ्ट में होगी और पेन-पेपर मोड में होगी.

दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना ने ‘सामना’ से कांग्रेस पर साधे कई निशाने; कांग्रेस हमेशा की तरह दिल्ली में कद्दू भी नहीं फोड़ पाई…

टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया में भी बदलाव

अब तक, दो विद्यार्थियों के बराबर मार्क्स आने पर एप्लिकेशन नंबर और कैंडिडेट्स की उम्र को टाइ ब्रेकर के रूप में प्रयोग किया जाता था. इस साल से, एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय लेगी.

अब इन चीजों को इस क्राइटेरिया पर आधार बनाया जाएगा जब दो कैंडिडेट्स के बराबर मार्क्स मिलेंगे….

विज्ञान में अधिक मार्क्स या पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में अधिक मार्क्स या पर्सेंटाइल, फिजिक्स में अधिक मार्क्स या पर्सेंटाइल, अगर ये बराबर हो तो    जिस कैंडिडेट के बायोलॉजी में अटेम्प्ट किए गए सवाल कम गलत हैं, अगर ये बराबर हो तो    जिस कैंडिडेट के केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल कम गलत हैंऔर अगर ये बराबर हैं. अगर ऊपर दिए गए सभी क्राइटेरिया फेल होते हैं तो इंडीपेंडेंट एक्सपर्ट कमेटी एक रैंडम प्रोसेस से फैसला लेगी.

PM मोदी आज फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर होंगे रवाना, मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात, देखें पूरा शेड्यूल

दूर के सेंटर नहीं चुन सकेंगे कैंडिडेट्स

NEET UG 2025 का आवेदन फॉर्म भरते समय विद्यार्थी अपनी पसंद से तीन शहर चुन सकते हैं जहां परीक्षा होगी. इसके लिए प्रायोरिटी वाइज सेंटर भरने की जरूरत है.

इस बार कैंडिडेट्स अपने पर्मानेंट या निवास स्थान के आस-पास के तीन सेंटर ही चुन सकते हैं; वे अपने शहर या पड़ोसी शहर से चुन नहीं पाएंगे.

3 घंटे पहले आना होगा एग्जाम सेंटर

NEET UG 2025 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा स्थानों पर 3 घंटे पहले प्रवेश होगा. 1.30 बजे तक सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स को इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.