पटना. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने नीट यूजी- 2024 परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी को रिमांड़ पर भेज दिया है. आरोपी संजीव मुखिया को लेकर सीबीआई ने एक सप्ताह की रिमांड़ मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की ही मंजूरी दी है. आरोपी संजीव की रिमांड मिलने से पेपर लीक मामले में कई अन्य नामों का खुलासा हो सकता है. आरोपी संजीव के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुवार को फैसला लेते हुए उसे रिमांड़ पर भेज दिया है.

आरोपी लंबे समय से था गायब


नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक कराने को लेकर आरोपी संजीव मुखिया का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया. आरोपी लंबे समय तक बचता फिर रहा था. बीते 25 अप्रैल को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई टीम (ईओयू) ने उसे राजधानी के दानापुर क्षेत्र में पकड़ा.

संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद से यह हलचल भी तेज हो गई है कि कई बड़े नामों का खुलासा भी वह सीबीआई की पूछताछ में कर सकता है. हालांकि आरोपी से ईओयू ने कई घंटो तक पूछताछ की है. अब सीबीआई आगे की पूछताछ करेगी.

3 लाख रुपए का घोषित था इनाम


पेपर लीक के मास्टमाइंड संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इनाम की घोषणा के महज 15 दिनों के भीतर ही उसे धर दबोचा गया है. संजीव पर बिहार में शिक्षक भर्ती और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के साथ ही अन्य बड़ी परीक्षा में पेपर लीक कराने को लेकर भी आरोप हैं. उसकी गिरफ्तारी होने से कई रहस्यों का खुलासा हो सकता है.