उदयपुर. NEET UG: राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा मेडिकल डेंटल काउंसलिंग राउंड-1 के सीट आवंटन का परिणाम सोमवार को जारी होगा। मेडिकल डेंटल काउंसिलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से 12 अगस्त को जारी पात्र विद्यार्थियों की 657 पेजों की सूची में 14452 विद्यार्थी थे। इन्हें काउंसलिंग राउंड-1 के सीट आवंटन के परिणाम का इंतजार है।

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से 12 अगस्त को जारी एनआरआइ कैटेगरी की पात्र सूची में 154 विद्यार्थी हैं। दस्तावेज जांच से पूर्व जारी एनआरआइ विद्यार्थियों की सूची में 205 विद्यार्थी थे। इस तरह 51 विद्यार्थियों के दस्तावेज या तो एनआरआइ मानक पर खरे नहीं उतरे या दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। राजस्थान राज्य में एनआरआई कैटेगरी की 455 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। ऐसी स्थिति में सभी 154 एनआरआई कैटेगरी के पात्र विद्यार्थियों को एमबीबीएस सीट मिलना तय है।

MBBS सीट से असंतुष्ट विद्यार्थियों को करना चाहिए इंतजार

एजुकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक 13 अगस्त को ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया था। कई विद्यार्थी इसके तहत आवंटित एमबीबीएस सीट से असंतुष्ट हैं। ऐसे विद्यार्थियों को राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के सीट आवंटन का 18 अगस्त तक इंतजार करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद विद्यार्थी सेंट्रल तथा स्टेट कोटा से आवंटित एमबीबीएस-सीटों का तुलनात्मक अध्ययन करें, विशेषज्ञों की राय लें और फिर कोई निर्णय लें। क्योंकि ऑल इंडिया 15त्न कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के तहत आवंटित एमबीबीएस सीट को रिपोर्ट एवं ज्वाइन करने की अंतिम तारीख अब 22 अगस्त है।

पढ़ें ये खबरें