दिल्ली. नीति आयोग ने स्वास्थ्य सूचकांक जारी कर दिया है. इस लिस्ट में बड़े राज्यों में केरल शीर्ष पर रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर रहा है. वैसे सर्हावे के मुताबिक इस मोर्चे पर काफी सुधार दिखाया गया है.
इस हेल्थ इंडेक्स में केरल शीर्ष पर है तो उसके बाद पंजाब, तमिलनाडु व गुजरात को रखा गया है. इस सूचकांक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जगह दी गई है. सूचकांक के लिहाज से खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में राजस्थान, बिहार व ओडिशा हैं. झारखंड, जम्मू कश्मीर व उत्तर प्रदेश शीर्ष के तीन राज्यों में से हैं. इन राज्यों ने नवजात मृत्यु दर, पांच साल से कम के शिशुओं की मृत्यु दर, पूर्ण टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इस रपट के अनुसार छोटे राज्यों में मिजोरम पहले स्थान पर है. उसके बाद मणिपुर व गोवा हैं. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में लक्षदीप अव्वल रहा. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ये रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, सरकारी शोध संस्थान का मानना है कि स्वास्थ्य सूचकांक सरकारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में काफी मददगार होगा.