रायपुर. हिंदू धर्म में मान्यता के अनुसार दिन में सूर्य के प्रकाश के कारण बुरी शक्तियां नहीं रह जाती हैं. मगर जैसे ही अंधेरा होता है, वो सक्रिय हो जाते हैं और हर तरफ नकारात्मक उर्जा फैला देते हैं. इसलिए हिंदू धर्म में माना जाता है कि संध्या पूजा जरूर करना चाहिए और संध्या पूजा में दीपक जलाकर घरों में उजाला करने का रिवाज है. इसलिए कहा जाता है कि घरों में बुरी शक्तियों को रोकने के लिए दीया जला कर रखना चाहिए और अंधेरा नहीं रखना चाहिए.

इसी प्रकार घर एवं बाहर में उजाला रखने के अलावा यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु या शनि का प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति को कभी भी अंधेरे में नहीं रहना चाहिए. ऐसे व्यक्ति अगर अंधेरे में रहेंगे तो उनपर राहु या क्रूर ग्रहों का प्रभाव बढ़ जायेगा, जिससे उनके जीवन में नाकारात्क उर्जा का ज्यादा प्रभाव दिखाई देगा, जिससे सफलता समृद्धि एवं शांति की कमी होने लगती है. अतः सभी को अपने आस पास उजाला रखना चाहिए और रात्रि को भी कुछ रोशनी जरूर रखनी चाहिए, जिससे नाकारात्मक उर्जा आपके आस पास न आ सके. इसके लिए घर में हमेशा ही एक छोटी सी लाइट या दीया जला कर रखनी चाहिए. क्योंकि सूर्यास्त अथवा शाम के समय भगवान की पूजा करने से घर में सबकुछ मंगल होता है. लाइट जलते रहने से बुरी शक्तियों का भी घरों में प्रवेश नहीं होता है.

इतना ही नहीं, घर के बाहर रोशनी का इंतजाम जरूर करें. अंधेरा होते ही उसे जला कर रखें. अक्सर हम सभी घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं तो उसपर भी रोशनी जरूर करें. नेमप्लेट जितनी साफ और चमकदार होगी तथा उसपर रोशनी की व्यवस्था होगी तो नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से उतनी ही दूर रहेगी.

घर के मुख्य द्वार को झालरों से सजाया जाए तो यह घर की खूबसूरती के साथ ही वास्तु के हिसाब से भी अच्छा है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती. घर के मेन डोर के बाहरी ओर दीवार पर दर्पण स्थापित करें और उस स्थान पर रोशनी की व्यवस्था जरूर करें. आप चाहें तो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए ग्रीन लाईट लगाएं. मुख्य द्वार पर भरपूर रोशनी की व्यवस्था जरूर करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती.

घर में संध्या के दीपक जलाना या प्रकाश रखना आवश्यक माना गया है, क्योंकि घर में शाम के समय अंधेरा रखने पर नकारात्मक ऊर्जा का स्थाई निवास होता है, घर में बरकत नहीं रहती और घर में अलक्ष्मी का वास होता है. इसलिए शाम को घर और बाहर अंधेरा नहीं रखना चाहिए. हर तरफ रोशनी रखने से सूर्य को मजबूत किया जा सकता है और अंधेरे से दूर रहने से राहु को कमजोर अतः जीवन में रोशनी और उर्जा बढ़ाने के लिए रोशनी रखे और अंधेरे से दूर रहें.