एक दारोगा की लापरवाही से महिला को गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद दारोगा मौके से भाग गया. वहीं, पूरी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. Read More –UP News : शादी की रस्म के दौरान ढह गई दीवार, एक बच्चे और तीन महिलाओं की मौत
यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. घटना के बाद महिला के परिजनों में भारी आक्रोश है और पूर्व विधायक समेत सभी कोतवाली पहुंच गए. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी एक्शन में आए. एसएसपी ने दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि, कोतवाली शहर क्षेत्र के हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट की रहने वाली इशरत पत्नी मोहम्मद शकील शुक्रवार को पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोतवाली गई थी. कोतवाली में भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा सामने खड़े थे. थाने में मौजूद सिपाही ने दारोगा को पिस्टल थमा दी. इसके बाद दारोगा ने पिस्टल को लोड किया और फिर उसे हाथ में पकड़ लिया, जबकि महिला कुछ बता पाती उससे पहले ही दारोगा के हाथ में मौजूद पिस्टल अचानक से चल गई.
पिस्टल से निकली गोली सीधे महिला के सिर में लगी. गोली लगते ही महिला अचेत होकर गिर गई. इसके बाद दारोगा मौके से भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह सहित तमाम लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
देखिए वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक