मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग नदी नाले पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के दो जिले बैतूल और छिंदवाड़ा में पुल के ऊपर बह रहे पानी को पार करते वक्त दो युवक बह गए हैं। वहीं नीमच जिले में एक गहरे कुएं में डूबे युवक को 5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

आकाश श्रीवास्तव नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजार्डा के नजदीक स्थित गांव बरखेड़ा के सरकारी कुएं से एक युवक के शव को करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गांव दंतलाई के रहने वाला चुन्नीलाल भील किसी कार्य से इस क्षेत्र में आया हुया था और वह गांव बरखेड़ा के समीप कुएं की मुंडेर पर बैठा हुआ था। युवक कुछ देर बाद नहीं दिखाई दिया और चप्पल आदि सामान मुंडेर पर दिखा तब शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया।अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत संतुलन बिगड़ जाने से युवक कुएं में गिर गया होगा। वहीं युवक के शव को मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

अमित पावर, बैतूल। शराबी युवकों ने नशे की हालत में उफनते नाले को पार करने की हिमाकत कर दी। शराबी युवकों का नाला पार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया और दूसरा सुरक्षित है। घटना आठनेर थाना क्षेत्र के ठानी गांव के पास की है। आठनेर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले को जांच में लिया है। बहे युवक की तलाश की जा रही है।

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के छिंदवाड़ा- खापा और भाजी पानी की नदी में बाढ़ के चलते युवक बह गया। घर जाते समय नदी पार करते वक्त यह हादसा हुआ। बहे युवक का नाम खापा कला निवासी ओम प्रकाश साहू 30 वर्ष बताया गया है। बता दें कि जिले में लगातार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बहे युवक की तलाश जारी है।

प्रेमिका ने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौतः घर बुलाकर खिलाई खाना, शराब भी पिलाई, नशे में सोने के बाद तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus