कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के दशमेश द्वार स्थित शुभम अस्पताल की अचानक बिजली गुल होने से अफरा-तफरी मच गई। बिजली बंद होने से कुछ लोग लिफ्ट के अंदर भी फंस गए। बिजली गुल होने से मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।

आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा जनरेटर चालू किया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई, मृतक महिला मरीज को 20 ताराख को अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि बिजली जाने से पहले वो ठीक थी, लाइट गुल होने के बाद उसकी मौत हो गई। बिजली गुल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

इस मामले में अस्पताल संचालक का बयान सामने आया है। संचालक के मुताबिक मरीज ऑक्सीजन की वजह से मौत नहीं हुई है। जिस मरीज़ की मौत हुई वो सामान्य थी।