मुंबई. ऑनलाइन वेज खाना का ऑर्डर के बाद नॉनवेज खाना डिलवर करने का मामला सामने आया है, जहां एक कस्टमर को Eatclub ने नवरात्रि के अवसर पर आलू टिक्की का ऑर्डर देने के बाद चिकन टिक्की डिलवर करा दिया. इसके चलते पूरी रात कस्टमर को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह मामला मुंबई का है.

कस्टमर प्रोड्यूसर सुरभि बाफना जैन और उनकी मां एडवोकेट शांति बाफना ने बताया कि Eatclub ने अपने बूम सैंडविच फ्रैंचाइज़ से आलू टिक्की के बजाय चिकन टिक्की दिया. इसके चलते मैंने सारी रात उल्टी की. इस मामले में जोमैटो ने बिल्कुल भी मदद नहीं की. मैं बस वरिष्ठ से बात करना चाहता था. ग्राहक सेवा एजेंट zomato गैरजिम्मेदार था. जोमैटो की गलती नहीं है.